
ना सोचा था मैंने की आप कभी जिंदगी मे कुछ इस तरहां आएंगे,
हँसते गाते, रोते मनाते जिंदगी का एक हसीन हिस्सा बन जायेंगे
मैंने तो सोचा था की ये भी एक दोस्ती का दौर है
कुछ समय का साथ है, शुरआती दिनों का ही शोर है
ना जान पाई थी की आप धीरे=धीरे मेरी जिंदगी ही बन जायेंगे
जिस रिश्ते को कभी ना समझ पाई थी, वो आपकी ख़ामोशी से समझ जाउंगी
अब बस यही एक दुआ है रब से, की मेरा यार मुझसे ना रूठे
मेरा यार जो मिनंतो से मिला है, बस अब उसका साथ ना छुटे
4 comments:
These lines are truely awesome....every word has its own significance and importance to the one who can understand this.
ur living a life in ur tags... :)
love mohabbat pyaar... :D
god bless u!
loved the peice, short and meaningful...
Hey Ginnie
Rightly said, and that is the reason why you understood every emotion and expression.
Love & Regards
@ Pulkit---thanks Munna .. u know me in and out (sorry for writing this name)
Post a Comment