हालें दिल बयान करने को लफ्जो की ज़रूरत नही होती,
लफ्जों में जो उलझकर रह जाए वो सच्ची मोहब्बत नही होती.
अनकहें शब्दों में जो हो जाये बयान,
तो वो मोहब्बत सिर्फ़ मोहब्बत नही खुदा की इबादत है होती.
हर मुस्कराहट जब किसी की आपकी जिन्दगी बन जाए,
हर जज्बा जब किसी का आपकी पहचान बन जाए,
हर आंसू किसी के अशर का जब आपकी उदासी का सबब बन जाये,
हर ख्वाहिश जब किसी की आपके जीने का मकसद बन जाए,
तो यारों वो कुछ और नही सच्ची मोहब्बत है होती.