Well, writing after a long time...this post is not good enough but then its a mirror of my present thoughts!! Hoping to get back in the shayari andaaj soon!!!
ना जाने कैसे आज इतने दिनों के बाद लगा की फिर से अपनी सोच को आवाज दू,
भूल गयी थी शब्दों का जादू, पर दिल ने ना जाने क्यों कहा की अपने हर जज्बे को शब्दों मे उतार दू.
अरसा हो गया था शायद ना खुद से की कोई बात थी,
जिंदगी की भागम भाग मे शायद अपना अस्तितिव ही भूल गयी थी.
जिंदगी के कुछ पल आपकी सोच को बदल जाते है
और आप अपने आप को खुद से ही दूर ले जाते है
शायद कुछ ऐसी ही गलती अनजाने मे मुझसे हो गयी,
जिंदगी की इस भागम भाग मे शायद खुद को थी भूल गयी,
पर शब्दों का प्रेम भी अजीब है
कब खुद जुड़ गयी वापिस इस प्रेम से शायद खुद भी ना जान पाई,
पर वादा है अब ना करुँगी इस प्रेम से बेवफाई.