हर बात को कहने का एक अलग अंदाज होता है,
हर बात का एक मतलब एक राज होता है
बातों ही बातों मे जिंदगी गुजर जाती है
और जिंदगी गुजर जाने के बाद इस बात का एहसास होता है
बातों की तो बात ही क्या करी जाए,
बातें करते-करते तो जिंदगी ही गुजर जाए
पर अगर बातों की गहराइयों तक कोई पहुचँ जाए,
तो गम का कोई साया जिंदगी को न छु पाये