Saturday, November 19, 2011

एक शुरुआत


हाँ ये एक शुरुआत है
एक नए एहसास की,
चाहत की और नए विश्वास की,
एक नए रिश्ते की,
एक नए जज्बात की,
ख़ुशी के लम्हों की,
कुछ नए रंगों की,
हाँ ये एक शुरुआत है,
एक नयी राह की,
एक नयी सोच की,
एक नयी सरगम की,
एक नए जीवन की,
हाँ ये एक शुरुआत है,
कुछ खट्टी मीठी बातों की,
कुछ नए ख्वाबों की,
पतझड़ के बाद जैसे फागुन की,
गर्मी के बाद जैसे सावन की,
हाँ ये कुछ ऐसी ही शुरुआत है