एक बार इतिहास, वर्तमान और भविष्य में बहस हो रही थी
कौन है सबसे बलिष्ठ और महत्तवपूर्ण इस पर चर्चा हो रही थी
इतिहास ने पूरे विश्वास के साथ कहा मै ही तो वर्तमान और भविष्य की नींव हूँ,
आज जो पोधा है, कल वृक्ष होगा, उसका बीज हूँ,
जब वर्तमान ने ये सुना तो सोचा उसने क्यों हो इतिहास के बोल-बाला,
अपने को ऊँचा साबित करने के लिए उसने भी अपना मुंह खोल डाला,
कहा उसने वर्तमान के बिना नही बनता इतिहास या भविष्य है,
वर्तमान में किया गया काम ही तो काल का इतिहास या आने वाले भविष्य की नींव है,
इसलिए वो ही सबसे बलिष्ठ है,
भविष्य ने तब अपनी समझदारी दिखाई,
उसने कुछ ही शब्दों में तीनों की मेह्त्त्वता कह बतलाई
कहा उसने-इतिहास से सीख ले इंसान भविष्य बनाता है,
वर्तमान, इतिहास और भविष्य के बीच का नाता है,
यह बात तीनो के दिल को भायी
चंद शब्दों में ही भर गई वो दरार जो बन सकती थी खाई
3 comments:
hey neha! another very very meaningful set of lines from ur heart...
is ur work protected by copyright? if not then pls search and learn about copyright protection for blogs.. as u write in hindi and lyrics can be stolen just like music!
also i would like to advice u to learn promotion skills and work hard on ur blog promotion as u write so well and dont make frns read and comment on it.. best way is to surf many blogs in a day , at least 50 when u have posted an artcle and comment on them and tell them to do it in ur new article too! :)
by the way...u too read the poem written by me on my blog..i have displayed poetry for the first time on my blog and would like to get the views of a poetic person like u pls!
keep blogging!
god bless ya!
thank u pulkit for ur comment n suggestions
lackin words to appreciate ur poems...........keep writing...
Post a Comment